छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक ट्रक से टकराई , हादसे में तीन युवकों की मौत
कोंडागांव , 28-03-2025 8:42:07 PM


कोण्डागांव 28 मार्च 2025 - नेशनल हाइवे 30 पर मांझीआठगांव के पास शुक्रवार शाम 4.30 बजे एक दुखद सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को सड़क से हटाकर मृतकों की पहचान में जुट गई।
बता दें कि बाइक पर सवार तीनों युवक फरसगांव की ओर जा रहे थे। ओवरटेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश इस दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, मृतकों की पहचान और दुर्घटना की परिस्थितियों को लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।