छत्तीसगढ़ - अज्ञात युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 16-03-2025 12:32:55 AM
GPM 16 मार्च 2025 - पेंड्रारोड से सारबहरा रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात युवक का शव पटरी पर दो भागों में कटा हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मरचुरी में सुरक्षित रखवाया है और परिजनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या अथवा किसी अन्य कारण से हुई घटना।


















