नीरज खूँटे के अगुवाई में सतनाम सन्देश यात्रा का मुलमुला में हुआ भव्य स्वागत ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-11-2020 12:14:09 AM
जांजगीर चाम्पा 23 नवम्बर 2020 - बिलासपुर जिले से निकली सतनाम सन्देश यात्रा का जांजगीर जिला की सीमा कुटीघाट में सतनामी समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने जगत गुरु रूद्र कुमार का फूल और श्रीफल के साथ आरती की गयी। यहां रुकने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं था, किन्तु समाज के लोगों के उत्साह को देखकर वो स्वयं अपने वाहन से उतरकर समाज के लोगों के बीच पहुंचे।
जहां मुलमुला प्रवेशद्वार पर जगत गुरु रुद्रकुमार जी का सरपंच संघ पामगढ़ के अध्यक्ष नीरज खूँटे ने अपने सरपंच साथियो के साथ मिलकर आतिशबाजी के जोरदार स्वागत किया।
सतनाम सन्देश यात्रा में बाइक के अलावा बड़ी लम्बी चारपहिया वाहनों की कतारे थी , मुलमुला में समाज के लोगो ने सतनाम यात्रा का जोशिला स्वागत किया। यहां बड़ी संख्या में समाज के लोगों का हुजूम उमड़ा था। पामगढ़, अकलतरा, राहौद, शिवरीनारायण आदि जगहों से समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सतनामी समाज के लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था। समाज के लोगों हुजूम और जय सतनाम के जयकारे से माहौल सतनाम मय हो गया, जिसकी ख़ुशी जगत गुरु के चेहरे से साफ दिखाई दे रही थी।
मुलमुला के बाद सतनाम संदेश यात्रा का काफिला नरियरा, बनाहिल मोड़, तरौद चौक , मिनीमाता चौक पहुँची जहां जगतगुरु रुद्रकुमार जी स्वयं कार से उतरकर समाज के लोगो के साथ मिनीमाता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद काफिला अकलतरा के लिए रवाना हुआ यह यात्रा कोरबा के सतनाम भवन में समाप्त हुई।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















