छत्तीसगढ़ - स्कूलों के समय मे हुआ बदलाव , सोमवार से नया टाईम टेबल होगा लागू
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 01-03-2025 1:09:16 AM
GPM 01 मार्च 2025 - छत्तीसगढ़ में अब गर्मी का असर दिखने लगा है यही वजह है कि अब स्कूल के समय में बदलाव होना शुरू हो गया है। इस संबंध में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले आदेश जारी हो गया है।
जारी आदेश के मुताबिक अब सुबह 7.30 बजे से स्कूल का संचालन होगा।
एक पालीमें संचालित होने वाल कक्षाए सोमवार से शनिवार तक 7.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। वहीं दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में 11.30 बजे तक 4.30 बजे तक होगी।



















