छत्तीसगढ़ - मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में युवती से छेड़छाड़ , केंद्र में हुआ जमकर हंगामा
धमतरी , 11/02/2025 2:14:51 PM

धमतरी 11 फरवरी 2025 - छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे इसके बाद भी कई जगहों पर हंगामा हो गया। मामला धमतरी जिले का है जहां वोटिंग के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ की गई है। मामला रिसाई पारा में बने पोलिंग बूथ का है।
लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पोलिंग बूथ पर हंगामा मच गया। दरअसल, यहां एक युवती ने कुछ लोगों पर बदसलूकी करने का आरोप लगया। युवती ने कहा कि उसके साथ धक्का मुक्की और बदसलूकी हुई है। लड़की की शिकायत के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा बढ़ता देख मोर्चा संभाला और लोगों को शांत कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए वोटिंग प्रभावित रही। हालांकि बाद में शांतिपूर्व मतदान हुआ।