सक्ती जिला पंचायत में होंगे 08 सभापति , देखे सभी का नाम , ये है सबसे कम उम्र के जन प्रतिनिधि


सक्ती 10 अप्रैल 2025 - बीते बुधवार को जिला पंचायत सक्ती में सभापति का चुनाव हुआ इस चुनाव में आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" सहित चार सदस्य निर्विरोध सभापति चुने गए जबकि चार सदस्यों के लिए वोट डाले गए जो निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए उसमें आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा" , धर्मेन्द्र सिंह , प्रियंका आलोक पटेल , रमौतीन बंजारे शामिल है।
जबकि निर्मल सिन्हा , विद्या सिदार , जानकी सत्यनारायण चंद्रा और सुशीला सिन्हा के लिए वोट डाले गए।
बताया जा रहा है कि आमतौर पर जिला पंचायत में दो सभापति होते है लेकिन आपसी खींचतान के चलते प्रसासन से स्पेसल परमिशन लेकर 08 सभापति बनाया गया है।
बता दे कि आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" सबसे कम उम्र के जन प्रतिनिधि है और उन्होंने जिला पंचायत चुनाव में दो पत्ती छाप से चुनाव लड़ कर ऐतिहासिक मतों से विजयी रहे है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इस चुनाव में सक्ती के तत्कालीन जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर जैसे धुरंधर नेता की जमानत तक जप्त करा दी थी।