मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पति और पत्नी ने दी 08 साल के मासूम की बलि , फिर पति ने किया,,


लखनऊ 06 फरवरी 2025 - लखनऊ में 8 साल की बच्ची को एक पति-पत्नी ने सिर्फ इसलिए मार डाला कि उनकी मर्दाना ताकत बढ़ जाए और दोनों हमेशा जवान बने रहें। इसके लिए महिला ने पति से 8 साल की बच्ची को किडनैप करवाया। पूजा-पाठ किया और फिर कलावा से बच्ची का गला घोंट दिया। छात्रा की लाश 1 फरवरी को सड़ी-गली हालत में नाले में मिली थी। मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ मिलकर बच्ची आराध्या की हत्या की। आराध्या कक्षा-3 में पढ़ती थी। पूछताछ में जुगनू ने बताया कि मुझे एक तांत्रिक ने बताया था कि अगर किसी बच्चे की बलि दे दोगे, तो हमेशा जवान बने रहोगे। इस पर पति सोनू ने पहले बच्ची का अपहरण किया। फिर पूजा करने के बाद उसकी कलावा से गला दबाकर हत्या कर दी।
DCP ने बताया कि हत्या के बाद पति औरपत्नी ने शव साइकिल से ले जाकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस को घटना के बारे में पता चलने पर पति सोनू ने पहले पत्नी जुगनू का गला दबा दिया। उसके बेहोश होने पर मरा समझकर खुद भी फांसी लगा ली थी।