चुनाव प्रचार के दौरान महिला को फ्लाईंग किस करना प्रत्यासी को पड़ा भारी , FIR हुआ दर्ज

नईदिल्ली 05 फरवरी 2025 - दिल्ली चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि विधायक चुनाव प्रचार के दौरान महिला को फ्लाइंग कर रहे थे. घटना के वीडियो के आधार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले पर फिलहाल विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल, आज 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान है. लेकिन इससे पहले ही संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 10 विधानसभा में एक संगम विहार भी है. यहीं से दिनेश मोहनिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर हैट्रिक लगाई है।पार्टी ने चौथी बार भी मोहनिया पर दांव लगाया है।