जांजगीर चाम्पा कलेक्टर की टीम हुई आल आउट , जिला एवं सत्र न्यायाधीश की टीम ने मारी बाजी ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-11-2020 10:24:29 PM
जांजगीर चांपा चांपा 20 नवंबर 2020 - जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव और कलेक्टर यशवंत कुमार की टीम के बीच शुक्रवार को पेण्ड्री के मिनी स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था।
दोनों टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया मैच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की टीम विजयी रही।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बना कर जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य रखा।
कलेक्टर इलेवन की टीम मात्र 29 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, चांपा एसडीएम सुभाष राज, प्रमोद , निलेश , विशाल , उदय , आकाश , अजय , जितेंद्र , सुजीत , ओपी , संदीप साय , नरेश , पवन ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
मैच के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, श्री एसएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित खिलाड़ी उत्साहवर्धन के लिए मैच के दौरान उपस्थित थे।

















