ट्रेन में महिला यात्री के साथ रेप , कुली ने दिया वारदात को अंजाम , हुआ गिरफ्तार
महाराष्ट्र , 03/02/2025 2:35:39 AM

मुंबई 03 फरवरी 2025 - मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में महिला से रेप की खबर है। रेप के आरोप में एक कुली को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे। इस दौरान महिला ट्रेन से उतरी और प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी ट्रेन में चढ़ गई। इस दौरान इस दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। इसी ट्रेन में एक कुली ने महिला के साथ रेप किया और फिर फरार हो गया।
महिला ने बांद्रा GRP थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रेलवे पुलिस ने कैमरों को खंगाला और आरोपी कुली को गिरफ्तार कर लिया। कुली के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।