जांजगीर सांसद गुहराम अजगल्ले का रसोईया गिरफ्तार , इस आरोप में कोतवाली पुलिस ने किया है अरेस्ट ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-11-2020 7:13:26 PM
जांजगीर चाम्पा 20 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा सांसद गुहाराम अजगल्ले के जांजगीर स्थित निवास के रसोईया को जांजगीर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रसोईया दिलीप साहू पर महिला का नहाते वक्त मोबाईल से तश्वीरे खीचने और वीडियो बनाने का आरोप है . पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।
जिला मुख्यालय जांजगीर के शिवराम कालोनी में भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले का निजी निवास है यहां आरोपी दिलीप साहू रसोईया का काम करता है , दिलीप साहू पड़ोस की महिला का नहाते वक्त मोबाइल से वीडियो बना रहा था जिसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रसोईया को गिरफ्तार कर थाने लाई।
कोतवाली थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि एक महिला की शिकायत के बाद आरोपी रसोईया दिलीप साहू को गिरफ्तार किया गया है . मामले में मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। .

















