छत्तीसगढ़ - कांग्रेस प्रत्यासी को तय समय पर नही मिल पाया 'B' फार्म , अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

धमतरी 31 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्याशित मोड़ देखने को मिला, जब कांग्रेस के डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर का नामांकन निर्दलीय घोषित कर दिया गया। पार्टी की ओर से समय पर "B" फॉर्म न मिलने के कारण निर्वाचन आयोग ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया और उन्हें स्वतन्त्र प्रत्याशी माना।
इससे पहले कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पार्टी के लिए स्थिति और अधिक जटिल हो गई है। अब कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को किसी भी प्रत्याशी को आवंटित नहीं किया जाएगा, जिससे पार्टी को रणनीतिक रूप से बड़ा झटका लग सकता है।
इस घटनाक्रम के चलते धमतरी का नगरीय निकाय चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं, और अब सभी की नजरें इस चुनावी मुकाबले के अगले मोड़ पर टिकी हैं।