छत्तीसगढ़ - पूर्व भाजपा पार्षद ने 24 घंटे के भीतर लिखित में मांगी माफी , जाने क्या है मामला
राजनांदगांव 27 जनवरी 2025 - जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत द्वारा जारी नोटिस के जवाब में पूर्व पार्षद गगन आईच ने 24 घंटे से पहले ही अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दिया है। वरिष्ठ नेताओं के साथ कथित अभद्र व्यवहार के आरोप में उन्होंने कहा कि उनका कभी भी किसी वरिष्ठ नेता या पदाधिकारी के प्रति अनुचित व्यवहार नहीं रहा है।
गगन आईच ने अपने बचाव में कहा कि भाजपा उनका परिवार है और उन्होंने अपनी बात परिवार के सदस्य की तरह रखी थी। गगन आईच ने बताया कि उनकी सास, जो पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता हैं महिला आरक्षित सीट पर टिकट की दावेदार हैं उनका मानना है कि पार्टी के लिए किए गए कार्य और समर्पण के आधार पर यह उनका अधिकार है। उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है, जिसने पार्टी के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है।
गगन आईच नेअपने बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर उन्होंने क्षमा याचना की है। गगन आईच ने पार्टी से निष्कासन के बजाय न्यायोचित निर्णय की अपेक्षा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पार्टी के अनुशासन का पालन करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।


















