सक्ती आबकारी विभाग ने की दो बडी कार्यवाही , अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला व एक पुरूष गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-11-2020 3:02:06 AM
सक्ती 19 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सक्ती के प्रभारी के द्वारा गुरुवार दिनांक 19 नवम्बर 2020 को गश्त के दौरान ग्राम बुंदेली थाना चौकी अडभार से आरोपिया कमला बाई के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं 200 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का प्रकरण कायम किया गया।
इसी तरह सक्ती स्टेशन पारा से लगे ग्राम सिंधसरा थाना सक्ती से आरोपी संतोष कुमार दिव्य के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34 ( 2 ) का प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया।
कालांतर में उक्त दोनो प्रकरणों में न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। बता दे की कुछ दिनों पहले ग्राम पुटेकेला से शुकसाय कँवर को 45 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक महेश राठौर , आरक्षक अनिल पाण्डेय , जयशंकर प्रसाद कमलेश , राजेश पटेल , कमलेश यादव , परस कहरा एवं सविता यादव का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

















