सक्ती - कलेक्टर के फर्जी दस्तखत से किया जा रहा था बड़ा फर्जीवाड़ा , FIR हुआ दर्ज


सक्ती 25 जनवरी 2025 - सक्ती में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है यँहा कलेक्टर और खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से फ्लाई एश डस्ट पाटने की अनुमति पत्र बनाने का खुलासा हुआ है। अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मामला सक्ती जिले के बाराद्वार का है।
जानकारी के मुताबिक जिला खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे ने बाराद्वार थाने में शिकायत की थी। आरोप था कि राजकुमार कुर्रे के नाम से फर्जी तरीके से लाभ लेने के उद्देश्य से कलेक्टर व खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए अनुमति व डूमरपारा की कार्यवाही बैठक के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। आरोपी राजकुमार कुर्रे औरदा तहसील खरसिया जिला रायगढ़ का निवासी है।
शिकायत के मुताबिक ग्राम पंचायत डुमरपारा, तहसील बाराद्वार जिला सक्ती स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 2338 रकबा 10,2910, खसरा नं. 2143/1 के रकबा 9.1130 और खसरा नं. 2340 रकबा 11.4730 में अवैध रूप से फ्लाई एश भराव करने का फर्जी अनुमति पत्र तैयार कर उस पर खनिज अधिकारी व कलेक्टर का फर्जी हस्ताक्षर कर अनुमति प्राप्त की गई है। जबकि ऐसी अनुमति कलेक्टर ने दी ही नहीं थी।
लिहाजा आदेश को फर्जी बताते हुए कलेक्टर सक्ती ने फर्जी अनुमति पत्र बनाने वाले के खिलाफ FIR कराने के निर्देश दिए थे। शिकायत मिलने बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336 (3) BNS के तहत केस दर्ज किया है।