जांजगीर चाम्पा जिले में कार्यरत पंचायत सचिव को बंधक बनाने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 20-11-2020 12:45:50 AM
जांजगीर चाम्पा 19 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी हेमलाल भार्गव पिता मुनीराम भार्गव उम्र 58 साल ग्राम बेलादुला थाना जैजैपुर हाल मुकाम सचिव ग्राम पंचायत भातमाहुल थाना हसौद के द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदन की तस्दीक पर पाया गया कि दिनांक 09.09.2020 को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सचिव एवं पंचो की बैठक रखी गई थी।
प्रशासकीय स्वीकृत राशि 2952000 रुपये का आहरण के संबंध में कांक्रीट रोड बाउंड्री वाल व नाली निर्माण हेतु उप सरपंच व पंचो से सहमति मांगने पर विरोध कर राशि आहरण हेतु सहमति नहीं दी गई , इसी बात पर प्रार्थी को सुरेश चन्द्रा , राजकुमारी चन्द्रा , श्यामलाल चन्द्रा एवं तेरस जायसवाल के द्वारा एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर बैठक भवन के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर प्रार्थी को बाहर निकलने से रोका गया एवं रजिस्टर को छीनकर पेन से क्रास कर शासकीय कार्य में बाधा डाला गया तथा प्रार्थी को सार्वजनिक रुप से पंचायत भवन के पास पंच सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों के सामने गाली गलौच कर अपमानित करना पाये जाने से दिनांक 11.09.2020 को थाना हसौद में अपराध क्र . 142/2020 धारा 186,342,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण में प्रार्थी हेमलाल भार्गव अनुसूचित जाति वर्ग का होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 3 ( ii ) ( v क ) ST / SC Act जोडी गई । तद्पश्चात् अग्रिम विवेचना हेतु डायरी अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) चन्द्रपुर को प्राप्त हुई । प्रकरण के आरोपी गण घटना के बाद से लगातार फरार थे दिनांक 18.11.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण कोरबा के निहारिका क्षेत्र मे लुक छिप कर रह रहे हैं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं बी.एस खुण्टिया अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) चन्द्रपुर के निर्देशन थाना प्रभारी हसौद द्वारा प्र.आर. संतोष तिवारी आरक्षक शनि जोशी , आरक्षक यादराम चन्द्रा एवं महिला आरक्षक मंजु सिह की टीम गठित कर कोरबा रवाना किया गया तथा गठित टीम द्वारा आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर हसौद थाना लाया गया।
आरोपीगण राजकुमारी चन्द्रा पति सुरेश कुमार चन्द्रा उम्र 28 साल , सुरेश चन्द्रा पिता पंचराम चन्द्रा उम्र 37 साल , तेरस जायसवाल पिता कोमल प्रसाद जायसवाल उम्र 37 साल , श्यामलाल चन्द्रा पिता जयराम चन्द्रा उम्र 39 साल साकिन ग्राम भातमाहुल थाना हसौद को दिनांक 19 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर न्ययायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

















