रेप की फर्जी FIR दर्ज कराने युवती में अपने प्रायवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर


मुंबई 24 जनवरी 2025 - मुंबई एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने पुलिस स्टेशन में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकला. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की के बयान पर जब पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की, तो पता चला कि लड़की पुलिस को गुमराह कर रही है। लड़की ने अपने प्रायवेट पार्ट में खुद सिजेरियन ब्लेड और ब्लेड रख लिया था।
युवती मुंबई के नालासोपारा में अपने परिवार के साथ रहती है. उसने माता-पिता की डांट और मार से बचने के लिए यह पूरा प्रपंच रचा था। युवती एक ऑटो रिक्शा पर विरार के अरनाला बीच गई थी. पहचान पत्र नहीं होने के चलते वहां के गेस्ट हाउस में उसको जगह नहीं मिली. इसके बाद वह रिक्शे वाले के साथ अंधेरे में बीच पर ही रुकी. लड़की ने दावा किया कि इस दौरान रिक्शा चालक ने इसका फायदा उठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से भाग गया।
घर जाने पर घर वाले उसके साथ मारपीट न करें इसलिए उसने एक मेडिकल से सिजेरियन ब्लेड खरीदा और एकांत में उसे पत्थर के कुछ टुकड़ों के साथ अपने गुप्तांग में रख लिया। जानकारी के मुताबिक, जब युवती को दर्द होने लगा, तो वह लोकल ट्रेन से राम मंदिर स्टेशन पहुंची, जहां से उसे पुलिस अपने साथ ले गई थी। पुलिस को युवती ने पहले बताया था कि उसके माता-पिता नहीं है, लेकिन वो सब झूठ निकला।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि युवती ने सन 2023 में निर्मल नगर और शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा चुकी है. बता दें कि वनराई पुलिस, ऑटो चालक को बीती रात गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लेकर आई थी।