सक्ती - कही श्यामू समर्थकों की नाराजगी पार्टी को ना पड़ जाय भारी , क्योंकि,,
सक्ती 24 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही टिकट के दावेदारों की दिल की धड़कन बढ़ गई है और वे इस धड़कन को कम करने के लिए डॉक्टर की जगह अपने गॉडफादर के चौखट पर दस्तक देने लगे है। 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।
हालांकि अभी तक दोनो प्रमुख पार्टी ने अपने पत्ते नही खोले है। लेकिन सक्ती से कांग्रेस से जिस नाम को टिकट की रेस में पहले नंबर पर बताया जा रहा है उसे टिकट मिले या ना मिले यह तो बाद कि बात है लेकिन अगर टिकट मिल गई तो कही पार्टी को श्यामू समर्थकों की नाराजगी भारी ना पड़ जाय। क्योंकि श्यामू की सक्ती शहर में इतनी लोकप्रियता है कि उनके समर्थकों ने अभी से पूरे शहर को "अबकी बार फिर श्याम सरकार" के होर्डिंग्स से पाट दिया है।
अगर श्यामू को टिकट नही मिली तो वह इसे पार्टी का आदेश समझ कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में कोई कसर नही छोड़ेंगे पर उनके समर्थकों की जिम्मेदारी कौन लेगा। यह कोई बड़ी बात नही है कि श्यामू समर्थक विद्रोह पर उतर जाय जिसका खामियाजा प्रत्याशी के साथ पार्टी को भुगतना पड़े। क्योंकि श्याम समर्थक "फ्लॉवर नही फायर है",,।

















