कौंओ के बाद अब 4200 से चूजों की मौत से हड़कंप , बर्डफ्लू की आशंका पर अलर्ट जारी

लातूर 24 जनवरी 2025 - महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू से 60 कौंओं की मौत के बाद 4,200 चूजों की मौत का मामला सामने आया है. ढालेगांव के एक पोल्ट्री फार्म में चूजों की मौत से हड़कंप मच गया है. सभी चूजे पांच से छह दिन के थे. दो से तीन दिनों से चूजों की मौत का सिलसिला जारी था. लगातार हो रही मौत के बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
दरअसल जनवरी के शुरुआत में जिले के उदगीर शहर में बीतें दिनों 60 कौओं की मौत होने की पुष्टि की गई थी. अब बर्ड फ्लू के खतरे के बीच 4,200 चूजों की अचानक मौत होने का मामला सामने आया है. चूजों की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदपुर तहसील के ढालेगांव गांव के पोल्ट्री फार्म में चूजों की मौत की घटना सामने आई है. पोल्ट्री फार्म में 2 से 3 दिनों के भीतर पांच से छह दिन के चूजों की मौत हुई है। बर्ड फ्लू से कौओं की मौत की घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना मिलने ही टीम ने मृत चूजों के सैंपल स्टेट एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे हैं. बर्ड फ्लू बढ़ने संक्रमण के बढ़ने की आशंका को लेकर सर्तक रहने गाइडलाइन जारी की है।
मामले में पशुपालन विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. श्रीधर शिंदे ने जा बताया कि पांच से छह दिन के इन चूजों की मौत दो-तीन दिनों के भीतर हुई। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म के मालिक ने समय रहते मौतों की सूचना अधिकारियों को नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 में से 4,200 चूजों की मौत हो गई।