पामगढ़ ब्लाक के मुलमुला नहर में पलटा ट्रेक्टर , इंजन में घण्टो फंसा रहा ड्राइवर फिर ,,
जांजगीर चाम्पा , 19-11-2020 10:59:42 PM
पामगढ़ 19 नवम्बर 2020 - पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मुलमुला में गुरुवार की दोपहर खेत से धान लेकर जा रही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, ट्रेक्टर के इंजन में चालक दब गया। इस दौरान काफी देर तक चालक इंजन में ही फंसा रहा।
घण्टो फँसे रहने के बाद जे सी बी मशीन कि मदद से इंजन को सीधा किया गया, जिसके बाद चालक को बाहर निकाला गया चालक को गंभीर स्थिति में पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
घायल युवक मनोज सारथी के पिता फिरत सारथी ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है मनोज सारथी खेत से हार्वेस्टर द्वारा कटाई -मिसाई के बाद ट्रेक्टर से लेकर घर छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान मुलमुला के सोनसरी मोड़ छोटे नहर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई इंजन में चालक बुरी तरह फंस गया, मौके पर उपस्थित लोगों ने इंजन में फंसे चालक को निकलाने कि कोशिश कि गई, लेकिन असफल रहे जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना मुलमुला थाने में दी थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू द्वारा मौके पर जे सी बी मशीन बुलवा कर चेन की सहायता से ट्रैक्टर को उपर की ओर खींचा गया और मनोज को 1 घंटे की कड़ी मस्काक्त के बाद बाहर निकाल कर KSK पावर प्लांट के एम्बुलेंस में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ से उसका प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -


















