दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार , शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो किया था वायरल , मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 19-11-2020 9:27:49 PM
मालखरौदा 19 नवम्बर 2020 - मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनॉक 15 नवम्बर 2020 को पीडिता ने मालखरौदा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीडिता को नरेश कुमार साहू पिता राज कुमार साहू साकिन बडे सीपत के द्वारा दिनॉक 11 सितम्बर 2018 से माह जून 2019 तक शादी का झांसा देकर घर अंदर घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म किया है एवं गर्भपात की गोली खिलाया है तथा अश्लील विडियो बनाकर मोबाईल में वायरल किया है।
जिस पर थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 377/2020 धारा 450,376,506 भादवि 6 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथूर जिला जॉजगीर चाम्पा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती शोभराज अग्रवाल के निर्देशन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु पतासाजी किया जा रहा था जो आरोपी नरेश कुमार साहू पिता राज कुमार साहू साकिन बडे सीपत का फरार हो गया था जिसे ग्राम बडेसीपत में पकडा गया आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनॉक 19 नवम्बर 2020 के 12:45 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
प्रकरण में अब्दुल शफीक खान निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा , आरक्षक फारुक खान , आरक्षक राजेश धिरहे , आरक्षक जय गबेल , आरक्षक शत्रुघन कुमार जॉगडे की सराहनीय भूमिका रही।


















