छत्तीसगढ़ - माजदा की टक्कर से दो युवकों की मौत , आक्रोशित लोगों ने माजदा में लगाई आग
बेमेतरा , 19-01-2025 1:49:28 PM


बेमेतरा 19 जनवरी 2025 - बेमेतरा जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दाढ़ी थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवारो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले माजदा वाहन को आग के हवाले कर दिया।
हालांकि, माजदा का चालक घटना स्थल से फरार हो चुका था. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए रवाना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतकों की पहचान ढालचंद साहू (पूर्व सरपंच कठौतिया ) और रामचंद पटेल के रूप में हुई है. टक्कर के बाद दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. इससे घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने माजदा को आग में झोंक दिया।