सक्ती - देवांगन समाज उतारेगा प्रत्यासी??, त्रिकोणीय होगी पालिका की जंग??
सक्ती 18 जनवरी 2025 - नगरीय निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। साल 2025 के दंगल के लिए किसी दिन भी बिगुल बज सकता है। शुक्रवार की राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि 19 या 20 जनवरी को अचार संहिता लागू हो सकती है। निकाय और पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण का मामला काफी गरमाया हुआ है। आरक्षण को लेकर OBC वर्ग आर-पार की लड़ाई की रणनीति बनाने में जुटे हुए है। कमोबेश छत्तीसगढ़ के सभी निकाय और पंचायतो में आरक्षण को लेकर सवाल उठ रहे है और इससे सक्ती भी अछूता नही है।
पिछड़ावर्ग बाहुल्य सक्ती नगर पालिका की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने पर देवांगन समाज खासा नाराज नजर आ रहा है। आरक्षण से पहले इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही थी कि सक्ती पालिका सीट OBC वर्ग के लिए आरक्षित होगी और इस बार नगर के प्रतिनिधित्व करने के लिए देवांगन समाज को मौका मिलेगा लेकिन आरक्षण ने पूरा समीकरण बदल कर रख दिया।
इसके बावजूद भी देवांगन समाज पालिकाध्यक्ष की कुर्शी पर काबिज होने के लिए जोड़-तोड़ में जुट गई है। भीतरी खाने से निकल कर आ रही खबरों पर यकीन करे तो इस बार देवांगन समाज के लोग दोनो प्रमुख पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी पेश करेगी अगर टिकट नही मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारेगी अगर ऐसा होता है तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा और मददगार को पालिकाध्यक्ष की कुर्शी हथियानाकुछ मुश्किल होगा।

















