सक्ती जिला पुलिस ने जारी किया अलर्ट , लोगो से इन 23 बिंदुओं पर अमल करने की अपील

सक्ती 18 जनवरी 2025 - राज्य और जिले में लगातार बढ़ते अपराध की देखते हुए उसकी रोकथाम के लिएसक्ती जिला पुलिस ने 23 बिंदुओं में अलर्ट जारी किया है।
01. आपके मोहल्ला, गांव, शहर में संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल संबंधित थाना में सूचित करें।
02. अनजान व्यक्ति को घर में किराया न दें पुलिस से वेरिफिकेशन कराने के बाद ही किराया दें।
03. मकान को सुना छोड़कर कहीं ना जायें, घुमने या किसी शादी व अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे है तो अपना कीमती सामान किसी सुरक्षित जगह में रख कर जाये एवं अपना लोकेशन सोशल मीडिया में शेयर न करें।
04. अपने घर में CCTV कैमरा लगवायें। घर के पीछे तरफ अनिवार्य रूप से CCTV कैमरा लगवायें।
05. बैंक से पैसा निकालने के बाद सुरक्षित अपने पास रखें वाहन में छोड़कर कहीं न जायें।
06. कीमती गहना व ज्यादा मात्रा में पैसा लेकर दो पहिया वाहन में न चलें।
07. संदिग्ध व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति तलवार, चाकू, बंदूक या अन्य किसी प्रकार का हथियार लेकर चल रहे है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
08. किसी जगह अप्रिय घटना घटित हो रही है और आप उस जगह पर है तो अपने मोबाईल से अपराधी एवं उसके वाहन का फोटो, विडियों लेकर पुलिस को सूचित करें।
09. बैंक, ज्वेलर्स, ATM के आस पास संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें।
10. आपके क्षेत्र में कंबल, चादर, कालीन, कुकर बनाने वाले, सोने चांदी चमकाने वाले, बाहरी व्यक्ति दिखे तो इनके वाहन और इनका फोटो खींच कर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
11. रात्रि में संदिग्ध घुमने वालों की सूचना पुलिस को देवें।
12. रात्रि में सोने के पहले अपने घर के दरवाजा ठीक से बंद रखें। पिछला दरवाजा मजबूत व ताले से बंद रखें।
13. कोई भी आपके नाम से सिम निकलवाता है या बैंक खाता खोलवाता है तो इनके झांसे में न आयें।
14. सभी अपनें वाहनों में वाहन नं. लिखवायें बिना नंबर लिखे वाहन को संदिग्ध माना जायेगा और इस पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
15. अनजान व्यक्ति के द्वारा वाहन रोकवाने पर वाहन न रोके।
16. घर में निर्माण कार्य करवाने के लिए जैसे टाईल्स लगवाना प्लम्बर फॉल सिंलिंग इलेक्ट्रिशियन के लिए बाहरी व्यक्ति को बुलाते है इनकी पूरी जानकारी नाम पता आधार कार्ड रखें।
17. हॉटल, ढाबा, टेंट, केटरिंग में काम कराने के लिए बाहरी व्यक्ति लाया जाये तो इनका भी पूरा जानकारी एवं आधार कार्ड रखें।
18. हॉटल, ढाबा, लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों का पूरा डिटेल रजिस्टर में रखें एवं इसकी सूचना पुलिस को देवें।
19. बैंक, उद्योग, ऑफिस, ज्वेलर्स व अन्य दुकान में प्राईवेट गार्ड रखा जाये। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी पुलिस देवें।
20. छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले अपने व्यवसाय का पैसा बैंक में जमा करने जाते है अपने सुरक्षित साधनों से बैंक में जमा करें।
21. वाहन एजेन्सी या कोई भी व्यक्ति पुराने वाहन को बेचते है तो नियमानुसार नाम ट्रांसफर करके वाहन बेचे नही तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
23. सभी दुकानदार अपने दुकानों में CCTV कैमरा लगवायें एवं रात्रि में दुकान में पैसा छोड़कर न जाये।