युवती से छेड़खानी करने के आरोप में अकलतरा का राजेश उपाध्याय गिरफ्तार , राजेश उपाध्याय पर इन धाराओं के तहत की गई है कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-11-2020 11:51:33 PM
जांजगीर चाम्पा 18 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 नवम्बर 2020 को 25 वर्षीय प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.11.20 को दोपहर करीब 01.00 वह घर में अकेली थी उसी समय राजेश उपाध्याय अनाधिकृत रूप से घर अंदर घुसकर बेइज्जती करने के नियत से प्रार्थीया के हाथ बाह को पकड़कर छेड़खानी किया है।
प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 312/20 धारा 354,452 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के द्वारा महिला संबधी अपराध होने से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था।
जिसके परिपालन में आरोपी राजेश उपाध्याय पिता बंशीलाल उम्र 42 वर्ष वार्ड नंबर 03 साजापाली थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को आज दिनांक 18.11.20 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे , सउनि राजेश सिंह ,आर विवेक ठाकुर , आरक्षक शब्बीर का योगदान रहा।

















