छत्तीसगढ़ - कांग्रेस ने तय किया टिकट का फार्मूला , दावेदारों को इससे दूर रहने की दी नसीहत
रायपुर 15 जनवरी 2025 - छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। इसे लेकर सोमवार रात PCC चीफ दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठक की गई। इस बैठक में तय किया गया कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेशभर से पार्षदों के संभावित नाम तय कर लिए जाएंगे।
इसके साथ ही एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की बात कहते हुए पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण पर जोर दिया गया। PCC चीफ ने टिकट के दावेदार और अन्य नेताओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी है। ताकि टिकट कटने के बाद अभ्यर्थी इससे बच सके।
सोमवार को राजीव भवन में हुए बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बात की। उन्होने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी को महापौर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अपना आवेदन करेंगे। इसके बाद आवेदन शॉर्ट लिस्ट होने के बाद नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। इसके बाद वहां से प्रत्याशियों के नाम तय कर अंतिम मुहर लगायी जायेगी। 25 जनवरी के पहले कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशियों को फाइनल कर देगी।
दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा किया गया है कि टिकट न मिलने पर पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी या नाराजगी की स्थिति ना बने। जाहिर है टिकट नही मिलने पर कार्यकर्ता को थोड़ी तकलीफ होती है, ऐसे में कार्यकर्ता अपनी तकलीफ को पार्टी फोरम पर रखे। दीपक बैज ने साफ निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर टिकट न मिलने पर पार्टी के खिलाफ बातें ना लिखें। संगठन के प्लेटफार्म पर अपनी बात रखें और नेताओं के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया।