मंदिर में भगदड़ मचने से 4 श्रद्धालुओं की मौत , 150 से अधिक लोग घायल


नई दिल्ली 08 जनवरी 2025 - तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई वही 150 से अधिक लोगो की घायल होने की खबर है। दरअसल तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम टोकन जारी करने के दौरान हंगामा मच गया. वैकुण्ठ द्वार दर्शन के दौरान विष्णु के निवास तिरुपति में दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ टोकन लेने आए श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई।
इसी क्रम में तमिलनाडु के सेलम के एक श्रद्धालु के साथ कुल चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुण्ठ के माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। अलीपिरी, श्रीनिवासम , सत्यनारायण पुरम और पद्मावती पुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कतारों में भगदड़ मच गयी. इससे श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।
भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया। जानकारी के मुताबिक, दर्शन के लिए लाइन में करीब 4,000 हजार से अधिक लोग लगे थे तभी यह हादसा हो गया।