अब कँही और जाने की जरूरत नही , सक्ती शहर में ही 24 घंटे मिलेगी,,
सक्ती 08 जनवरी 2025 - सक्ती के बाराद्वार रोड में संचालित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार सुविधाओं का विस्तार करते जा रहा है। इसी कड़ी में अब स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ( शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना) का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इस योजना के तहत मरीजों 05 लाख तक कि मुफ्त इलाज किया जाएगा।
स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप राठौर ने बताया की उनके हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ( शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना) के साथ सभी प्रमुख बीमा कंपनियों के स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से भी इलाज होता है।
प्रदीप राठौर ने कहा कि उनके स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है। प्रदीप राठौर ने आगे कहा कि उनका CSPDCL के साथ भी अनुबंध हो गया है जिससे विद्युत कर्मियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

















