नगर पंचायत बाराद्वार के नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन , नेता प्रतिपक्ष की मांग पर डॉ महंत ने कही यह बात ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-11-2020 1:42:50 AM
बाराद्वार 17 नवम्बर 2020 - नगर पंचायत बाराद्वार में मंगलवार को विधायक सक्ति एवं विधानसभा अध्यक्ष डाँ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में स्व बिसाहुदास महंत स्मृति उद्यान एवं अंबेडकर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी, पार्षदगण, सीएमओ भगत, इंजीनियर बर्मन सहित नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर द्वारा डाँ महंत के समक्ष विभिन्न मुद्दे पर आवेदन दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से पं दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बने सामुदायिक भवन का नाम परिवर्तन पर आपत्ति जताई, वार्ड नं 06 में नाली निर्माण नही होने से वार्डवासियो को होने वाली परेशानी से अवगत कराया साथ ही नगर पंचायत द्वारा शासन को भेजे लगभग 2.50करोड़ के विकास कार्य को शीध्र मंजूर कराने हेतु आवेदन दिया जिस पर डाँ महंत द्वारा सभी आवेदनो सहर्ष भाव से लेकर जल्द ही स्वीकृति का आश्वासन दिया साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेशमा सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी से आवेदनो पर चर्चा की गई ।


















