जांजगीर चाम्पा के इन दो राईस मिल में प्रसासन की दबिस , दोनों राईस मिलरों के खिलाफ भेजा जाएगा यह प्रस्ताव ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-11-2020 1:03:25 AM
जांजगीर चाम्पा 17 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिले के ऐसे राईस मिलर जिनके द्वारा शासन के निर्देशानुसार अपनी मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरती गई। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज 17 नवम्बर को सहायक खाद्य अधिकारी, मनोज त्रिपाठी, श्रीमती वर्षा नेताम , कमल अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर द्वारा जिले की सावित्री राईस प्रोडक्ट नैला जांजगीर में कार्यवाही करते हुए 50 क्विंटल धान एवं गुरू राईस प्रोडक्ट अकलतरा में 60 क्विंटल धान की जप्ती छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् की गई।
संबंधित राईस मिलर्स द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना के फलस्वरूप आगामी वर्षों में उन्हे कस्टम मिलिंग के कार्य से पृथक रखने तथा काली सूची में दर्ज किये जाने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा।


















