जांजगीर चाम्पा जिले के राईस मिलरों को कलेक्टर की दो टूक , कस्टम मिलिंग समय पर करे नही तो ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-11-2020 12:11:58 AM
जांजगीर चांपा 17 नवम्बर 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले ऐसी राइस मिल जिनके द्वारा कस्टम मिलिंग का कार्य नहीं किया जा रहा है तथा मिलिंग कार्य में कोताही बरती जा रही है उनको ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने बताया कि
जिले के खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में खरीदी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृृत किसानों से खरीदी कर संग्रहण केन्द्रों में 380700.104 मैट्रीक टन धान भण्डारित किया गया था, जिसके विरूद्ध जिले के मिलरों को 350850.682 मैट्रीक टन धान प्रदाय कर उठाव किया गया है।
वर्तमान के जिले के संग्रहण केन्द्रों में 29849.422 मैट्रीक टन धान उठाव हेतु शेष है एवं अन्तर्जिला कस्टम मिलिंग हेतु संशोधित कार्ययोजना अनुसार 83177.00 टन धान अन्य ज़िलों से भी उठाव किया जाना है।
धान संग्रहण केन्द्रों में शेष स्कंध के निराकरण एवं अन्य जिले से धान उठाव को दृष्टिगत रखते हुए, जिले के उसना मिलरों का नई अनुमति जारी की गई थी।


















