सक्ती NH 49 में हादसा - अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर , युवक की हालत नाजुक
सक्ती , 04/01/2025 8:17:26 PM
सक्ती 04 जनवरी 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा अज्ञात वाहन ने सोल्ड TVS अपाचे सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक को सक्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक ग्राम कचंदा निवासी होने की बात कही जा रही है। हादसा NH-49 में शनिवार देर शाम 06.45 बजे की बताई जा रही है।
घटना NH-49 रिस्दा पुल के पास अन्न जल ढाबा के सामने हुई। टक्कर के बाद माजदा चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अज्ञात माजदा वाहन की तलाश शुरू कर दी है।