सक्ती - ईश्वर लोधी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित , समर्थकों और पत्रकारों में जश्न का माहौल
सक्ती 04 जनवरी 2024 - पत्रकारों के सशक्त संगठन जिला सक्ती प्रेस क्लब सक्ती की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज दिनांक 04 जनवरी को स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई थी।
इस बैठक में सत्र वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था। सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के सभी पत्रकार साथियों ने इस सत्र के लिए एक राय होकर तत्कालीन अध्यक्ष ईश्वर लोधी को जिला प्रेस क्लब सक्ती के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना।
प्रेस क्लब सक्ती के नव निर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर लोधी ने पुनः दायित्व सौंपने के लिए सभी पत्रकार साथियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह इस बार भी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेंगे। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए ईश्वर लोधी ने कहा कि अबकी बार उनकी प्राथमिकता होगी कि सक्ती में पत्रकारों के लिए अलग से कॉलोनी बने और इसके लिए वे शासन से मांग करेंगे।

















