2025 में फिर लगेगा लॉकडाउन?? , कोरोना के 05 साल बाद HMPV वायरस ने ढाया कहर


नई दिल्ली 04 जनवरी 2025 - पूरी दुनिया अभी कोरोना की दहशत और उसके बाद लगे लॉकडाउन की त्रासदी को भूली नहीं है और चीन में एक और भयानक वायरस का आतंक फैल गया है। चीन इस समय नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में वायरस तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस के बाद, चीन एक और घातक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है। सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में वायरस तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में भारी भीड़ देखी जा रही है, और श्मशानों पर दबाव बढ़ गया है। संक्रमण मुख्य रूप से 40 से 80 वर्ष के लोगों को प्रभावित कर रहा है, जबकि बच्चों में भी निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं।
सरकारी ब्रॉडकास्टर CC टीवी के मुताबिक, 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों में HMPV की पॉजिटिव दर में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है। लक्षण और फैलाव के तरीके अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, HMPV के सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। यह वायरस श्वसन तंत्र के माध्यम से या दूषित वस्तुओं के संपर्क में आने से फैलता है।