छत्तीसगढ़ में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम , एक आरोपी गिरफ्तार , पुलिस कर रही पूछताछ
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 30-12-2024 5:26:37 PM
GPM 30 दिसम्बर 2024 - बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब भंनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक टनल में पटरियों पर बोल्डर रखकर ट्रेन रोकने की साजिश को लोको पायलट की सूझबूझ ने नाकाम कर दिया। 29 दिसंबर की देर रात को इस घटना का खुलासा हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पवन सिंह ने भंनवारटंक स्टेशन के पास पटरियों पर बोल्डर रखा था, जिससे ट्रेन की रफ्तार कम होती और संभावित हादसा हो सकता था। हालांकि, लोको पायलट ने सही समय पर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
सूचना के बाद RPF ने आरोपी पवन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जो पेंड्रा थानांतर्गत कोलबिरा का निवासी है। हालांकि, पटरियों पर बोल्डर रखने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 174 (सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


















