सक्ती - साली के साथ कांड करने वाला आरोपी जीजा सरोज डनसेना गिरफ्तार
सक्ती , 30-12-2024 3:29:26 AM
सक्ती 29 दिसम्बर 2024 - पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया ने मालखरौदा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका जीजा सरोज कुमार डनसेना पिता गणेश राम डनसेना उम्र 30 साल निवासी ग्राम पुसलदा थाना पुसौर, जिला रायगढ़ उसे बदनाम करने की नीयत से दिनांक 14 जनवरी 2024 को उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया फिर गांव के दीवालों पर चिपका दिया। युवती की रिपोर्ट पर मालखरौदा थाने में अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 509 ( ख) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर एवं महिला संबंधी होने से SP अंकिता शर्मा के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद आरोपी घर में दबिस देकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे , आरक्षक नन्ही यादव , शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।

















