सक्ती - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए शेड्यूल जारी , इस दिन होगी पूरी प्रक्रिया
सक्ती , 24-12-2024 10:35:42 PM
सक्ती 24 दिसम्बर 2024 - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया होनी है जिसमे सभी पंच , सरपंच , जनपद सदस्य , जनपद अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जनसंख्या मुताबिक आरक्षण होना है। इस संबंध में राज्य सरकार के आदेश के बाद सक्ती जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आदेश जारी कर आरक्षण के लिये तारीख , समय और स्थान निर्धारित कर दिया है।
कलेक्ट्रेट से जारी आदेश के मुताबिक डभरा विकाशखण्ड में पंच और सरपंच पद के लिए बी आर सी भवन डभरा में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 की सुबह 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह जैजैपुर विकाशखण्ड के लिए जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 की सुबह 11 बजे से पंच और सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही की जाएगी।
मालखरौदा विकाशखण्ड में पंच और सरपंच पद के लिए जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 की सुबह 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही की जाएगी।
सक्ती विकाशखण्ड में पंच और सरपंच पद के लिए बी आर सी भवन जनपद पंचायत सक्ती में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 की सुबह 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया दिनांक 29 दिसम्बर 2024 की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की जाएगी।
वही जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्य के लिए आरक्षण प्रक्रिया दिनांक 29 दिसम्बर 2024 की दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की जाएगी।
जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही 30 दिसम्बर 2024 की सुबह 10 बजे ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान आडिटोरियम हॉल निमोरा रायपुर में की जाएगी।

















