तनख्वाह बढ़ाने का झांसा देकर महिलाकर्मी से रेप , 09 महीने तक लुटता रहा इज्जत
महाराष्ट्र , 19-12-2024 11:02:30 PM


ठाणे 19 दिसम्बर 2024 - महाराष्ट्र के ठाणे शहर से सैलरी बढ़ाने का लालच देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां स्पा संचालक ने अपने दुकान में काम करने वाली युवती को पहले तो वेतन बढ़ाने का लालच दिया, उसके बाद 9 महीने तक युवती की जिस्म को तार-तार करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला ठाणे के ऐरोली इलाके का है।
नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ऐरोली इलाके के स्पा संचालक ने अपने यहां काम करने वाली युवती से शादी करने और सैलरी बढ़ाने का वादा करके ठाणे शहर में उसके घर पर बलात्कार किया। जब महिला ने उसकी इच्छा के आगे झुकने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्पा मालिक के खिलाफ BNS की धारा 64 (बलात्कार), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।