सक्ती में गोवर्धन पूजा की शाम देखने को मिला नशे का असर , नशे में धुत्त शराबी पुत्र ने किया अपने पिता की ,,
जांजगीर चाम्पा , 16-11-2020 1:33:23 AM
सक्ती 15 नवम्बर 2020 - शराब का नशा और नशे में पैदा हुआ जोश और जुनून जो करा दे वो कम है , लोग यू ही शराब को खराब नही कहते है शराब तो बदनाम है अपने नशे के लिए लेकिन शराबी बदनाम है नशे में किये गए कर्मो की वजह से।
शराब के नशे का असर रविवार की देर शाम सक्ती के वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा चौक में उस वक्त देखने को मिला जब पारिवारिक विवाद के चलते शराब के नशे में धूत एक ब्यक्ति ने अपने पिता के खून पसीने की कमाई से खरीदी गई बाईक को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 19 अखराभांठा निवासी मोती यादव के पुत्र श्याम यादव का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद श्याम यादव ने अपनी बाईक को आग लगा दिया , किसी को कुछ समझ आता उससे पहले बाईक जल कर खाक हो गया।
मामला पारिवारिक विवाद का होने के चलते पुलिस को इस घटना की खबर नही दी गई है लेकिन इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है।


















