सक्ती - स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग के साथ रेप , आरोपी उमेन्द्र ने दिया वारदात को अंजाम
सक्ती , 15-12-2024 1:34:44 AM
सक्ती 14 दिसम्बर 2024 - डभरा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसम्बर को डभरा थाने आकर प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी लड़की पढ़ने के लिये नैशनल कॉन्वेन्ट स्कूल डभरा के निकली थी जो वापस नही आई है। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर डभरा थाने में अपराध क्रमांक 449/2024 धारा 137 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी की पतासाजी कर बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर सक्षम अधिकारी से कथन कराया गया। नाबालिग ने अपने कथन में बताया कि आरोपी उमेन्द्र जांगडे ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। नाबालिग के बयान के बाद धारा 64 (1),3 (5) BNS , 04 पॉक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी उमेन्द्र जांगडे पिता लालदास जांगडे उम्र 21 वर्ष और आरोपी को शरण देने वाला आरोपी के भाई धमेन्द्र प्रताप निवासी छुहीपाली थाना डभरा को आज दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

















