चाम्पा में पूर्व पार्षद के बडे भाई की गला रेत कर हत्या , जुए के फड में दिया गया वारदात को अंजाम , चाम्पा पुलिस जाँच में जुटी ,,
जांजगीर चाम्पा , 14-11-2020 11:56:38 PM
जांजगीर चाम्पा 14 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा शहर के बेलदार पारा में एक युवक की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई , हत्या के इस वारदात को जुए के फड में अंजाम दिया गया है , हत्या के इस मामले में चाम्पा पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली त्योहार के चलते बेलदार पारा में जुए की महफ़िल सजी थी जँहा चाम्पा के वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद सुनीता दास महंत के जेठ और पूर्व पार्षद मंगल दास महंत के बड़े भाई समारू दास महंत भी दाँव लगाने पहुँचा था , किसी बात को लेकर अन्य जुआरियो के साथ समारू दास महंत का विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की कुछ लोगो ने समारू दास की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुँची चाम्पा पुलिस ने शव पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों की पता साजी में जुट गई है।
समारू दास महन्त के लाश के पास ताश के पत्ते बिखरे पड़े है जिससे यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है की जुए के ही विवाद में समारू महंत की जान गई है।
फिलहाल किसी भी आरोपी की शिनाख्त नही हो पाई है लेकिन चाम्पा पुलिस जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रही है।
चाम्पा से पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -

















