सक्ती के यह नन्हे - मुन्ने नेता जो राज्य और केंद्र स्तर के नेताओ तक को देते है नसीहत
सक्ती , 04-12-2024 8:13:35 AM
सक्ती 04 दिसम्बर 2024 - जब से वेब पोर्टल की शुरुआत हुई है तब से मानो सक्ती में नन्हे-मुन्ने नेताओ की बाढ़ सी आ गई है। ये नेता कुछ भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वेब पोर्टल के जरिये प्रकाशित करवा देते है और वेब पोर्टल के संचालक भी बिना कुछ सोचे समझे उनकी विज्ञप्ति को अपनी साईट में डाल कर वायरल कर देते है।
पिछले कुछ दिनों से शोशल मीडिया में इसी तरह के नन्हे-मुन्ने नेताओ की भरमार हो गई है ये वो नेता है जिन्हें अगर अंग्रेजी में पॉलिटिक्स लिखने को कह दो तो बगले झांकने लगते है और बात करो तो राज्य और केंद्र स्तर के नेताओ को धूल चटाते नजर आते है। अगर कांग्रेस के कोई राज्य स्तर का नेता कुछ बयान दे तो भाजपा के नन्हे-मुन्ने नेता प्रतिक्रिया ब्यक्त करने में पल भर देरी नही करते है और अगर भाजपा के प्रदेश स्तर का नेता कोई बयान दे तो कांग्रेस के नन्हे-मुन्ने नेता बिना देरी किये पलटवार करते हुए वेब पोर्टल में अपनी तश्वीर सहित प्रतिक्रिया प्रकाशित करा देते है।
सक्ती में इस तरह की जो परिपाटी चल रही है उसमें दोनो ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संज्ञान लेते हुए इस तरह के बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए जिससे पद और छोटे-बड़े की गरिमा बनी रहे।

















