सक्ती - ईश्वर लोधी का पालिकाध्यक्ष बनना तय , जाने क्या कहता है सक्ती का समीकरण
सक्ती , 03-12-2024 9:28:26 PM
सक्ती 03 दिसम्बर 2024 - नगरीय निकाय चुनाव की लगभग उलटी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार निकाय चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा मतलब यह कि अब अध्यक्ष को पार्षद नही जानता चुनेंगे। इसके साथ ही सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण को भी मंजूरी दे दी है। इस हिसाब से अगर बात करे सक्ती नगर पालिका की तो इस सीट का अन्य पिछला वर्ग के आरक्षित होना लगभग तय है।
अगर सक्ती पालिका की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होता है तो अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहला नाम ईश्वर लोधी का आता है वह इसलिए क्योंकि ईश्वर लोधी लगातार पांच बार पार्षद रह चुके है वही एक बार उनकी धर्मपत्नी कलावती लोधी भी पार्षद रह चुकी है। वार्ड के मतदाताओं सहित शहर के हर वर्ग में ईश्वर लोधी की अच्छी पकड़ है साथ ही वे आर्थिक रूप से सक्षम होने के साथ सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत के काफी करीबी है और साम , दाम , दंड , भेद में भी माहिर है।
कट्टर कांग्रेसी और महंत समर्थक होने के चलते ईश्वर लोधी को आसानी से कांग्रेस की टिकट मिल जाएगी , ब्यापारी वर्ग भी ईश्वर लोधी को समर्थन दे सकता है। ईश्वर लोधी को छत्तीसगढ़िया होने का भी लाभ मिलेगा ऐसे में हर तरह से ईश्वर लोधी पालिकाध्यक्ष की कुर्शी पर काबिज होने के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त दावेदार है।
लेकिन इन सब के बाद भी ईश्वर लोधी की जीत पर एक शंशय है और वो है कि भाजपा किसे मैदान में उतारती है अगर भाजपा ईश्वर लोधी के मुकाबले में दमदार प्रत्याशी उतारती है तो कांटे की टक्कर रहने की संभावना है।

















