सक्ती - छोटा हाथी ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग दंपति को मारी टक्कर , बुजुर्ग की मौत
सक्ती , 30-11-2024 3:12:03 AM
सक्ती 29 नवम्बर 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यँहा एक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई वही महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 02 से 03 बजे के बीच बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास छोटा हाथी (माल वाहक) ने एक्टिवा सवार बुजुर्ग दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई वही महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सक्ती हॉस्पिटल भेजा गया है जँहा दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद छोटा हाथी (माल वाहक) को लेकर चालक फरार हो गया है। छोटा हाथी सक्ती के बालाजी ट्रेडर्स की बताई जा रही है जो खाई- खजाना ( मुरमुर्रे , चिप्स ) की सप्लाई करता है। फिलहाल बाराद्वार पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी छोटा हाथी के चालक की तलाश में जुट गई है।

















