सक्ती - बुधवारी बाजार में इस साल नही लगेगा रौताही बाजार , नए जगह का हुआ चयन
सक्ती , 27-11-2024 3:13:43 AM
सक्ती 26 नवम्बर 2024 - सक्ती शहर का लगभग 70 वर्षों पुराना रौताही मिला इस साल 11 दिसंबर से रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोल्डन रिसोर्ट में लगाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है एवं न्यू डिज्नीलैंड मेला के इस आयोजन में ब्रेक डांस झूला, नौका झूला, टावर झूला, ड्रैगन झूला, मिकी माउस, मीना बाजार, खाने के व्यंजनों के स्टॉल सहित विभिन्न प्रकार के देश के प्रसिद्ध स्टाल लगेंगे। रौताही मेले को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
बता दे कि विगत कुछ दिनों से रौताही मेले के स्थान को लेकर असमंजस की स्थिति थी, पूर्व में यह मेला बुधवारी बाजार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राउंड में लगता था, किंतु वहां पुलिस जिला आरक्षि केंद्र चालू होने के बाद से वह जगह आरक्षित हो गई।
साल 2023 में बुधवारी बाजार के देसी शराब दुकान के बगल में स्थित निजी प्लाट पर यह मेला लगाया गया था, किंतु उक्त स्थान पर इस वर्ष सहमति नहीं बन पाने के कारण इस साल रेलवे स्टेशन के पास बेदराम चाल से लग कर खाली पड़े गोल्डन रिसोर्ट में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।

















