सक्ती ब्लाक में थम गया कोरोना का कहर , स्वास्थ्य विभाग , स्थानीय प्रसासन और लोगो की जागरूकता ने दिया कोरोना को मात ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-11-2020 1:54:07 AM
सक्ती 12 नवम्बर 2020 - प्रदेश के साथ जांजगीर चाम्पा जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय में कोरोना तेजी से पैर पसार था। लेकिन अब सक्ती में वो सिलसिला अब थमते नजर आ रहा है। सक्ती ब्लाक के लोगो ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है यह हम नही आँकड़े बोल रहे है।
कोरोना पर विजय पाने की वजह सिर्फ एक लोगो की जागरुकता , सक्ती ब्लाक के लोगो ने जागरूकता के चलते कोरोना को मात देने में कामयाब रहे है लेकिन चिंता का विषय यह है की जिले के दूसरे ब्लाक के लोग लगातार लापरवाही बरत रहे है इसका नतीजा विगत दो दिन दिनों में देखने को मिल रहा है बुधवार को जांजगीर चाम्पा जिले के अलग अलग ब्लाकों से कुल 130 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी
जबकि सक्ती ब्लाक से 125 की जाँच में मात्र 08 संक्रमितों की पहचान की गई थी अगर बात करे गुरुवार के आंकड़ो की तो वो कुछ इस तरह है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सक्ती ब्लाक में 71 लोगो की कोरोना जाँच की गई थी जिसमे 16 लोगो की जाँच रिपोर्ट पोजेटीव आई है ।
सक्ती के वार्ड क्रमांक 05 से 02 और वार्ड क्रमांक 17 से 01 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी तरह पोरथा पंचायत के सराईपाली से 03 , तेंदूटोहा से 01 , मसनिया खुर्द से 01 , बैला चुवाँ से 01 , मसनिया से 02 , बाराद्वार से 01 , जर्वे से 02 और कुरदा से 02 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
सक्ती ब्लाक में लगातार गिरते कोरोना ग्राफ के लिए स्वास्थ्य महकमा , स्थानीय व जिला प्रशासन के साथ आम जागरूक लोग तारीफ व बधाई के पात्र है।

















