छत्तीसगढ़ - पेंड़ पर लटकती मिली आरक्षक अनिल तिवारी की लाश , पुलिस जांच में जुटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 23/11/2024 5:01:19 AM
GPM 22 नवम्बर 2024 - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घटना गौरेला थाना क्षेत्र अंजनी गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक का नाम अनिल तिवारी है, जो व्यवहार न्यायालय में मोहर्रिर के पद पर कार्यरत था। आरक्षक ने अपनी ससुराल के घर के बगल में स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरक्षक अनिल तिवारी मूल रूप से रतनपुर थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव का निवासी था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में था. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।