लाखो लोगो को मौत देने वाला 'कोरोना वायरस' अब लोगो को देगा नई जिंदगी , रिसर्च में हुआ चौकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली , 2024-11-19 01:31:12
नई दिल्ली 19 नवम्बर 2024 - कोरोना वायरस ने कई जिंदगियां और घर बर्बाद किए। बीमार हुए लोगों में अभी भी साइड इफेक्ट्स दिख रहे हैं।। इस बीच इस वायरस से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर आई है। कुछ डॉक्टर्स को ऐसा लग रहा है कि कोविड वायरस कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है। दरअसल कई कैंसर के मरीजों को कोविड होने के बाद उनके ट्यूमर का साइज घट गया। इसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान थे और उन्होंने स्टडी की जिससे मिलने वाले रिजल्ट ने शोधकर्ताओं में उम्मीद जगाई है।
स्टडी में पता चला कि कोविड-19 वायरस का जो RNA होता है एक यूनीक इम्यून सेल को बनाता है जो कि कैंसर से लड़ सकती है। ये सेल्स फिर ट्यूमर के अंदर मौजूद कैंसर सेल्स को मार सकती हैं। यह जानकारी डॉक्टर्स को काफी काम की लग रही है क्योंकि इससे इम्यून सेल बनाने वाला ट्रीटमेंट तैयार किया जा सकता है।
डॉक्टर अंकित ने बताया कि यह मेलानोमा, लंग, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के इलाज में मदद कर सकता है। डॉक्टर ने कहा, 'बड़ी अच्छी और हैरानी की बात है कि जिस इन्फेक्शन ने इतनी तबाही मचा दी वह कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है।'
डॉक्टर ने बताया कि इससे ऐसी दवा बन सकती है जो अडवांस कैंसर में मदद कर सकेंगी। डॉक्टर भारत बताते हैं कि कैंसर सेल्स इन इम्यून सेल्स के लिए प्रतिरोधकता नहीं बना पाईं। कोविड वायरस से नैचुरल किलर सेल्स निकलती हैं जो कि कैंसर सेल्स को मारने में इफेक्टिव हैं।