सक्ती - भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में मनाई गई देव दिवाली , हजारों की संख्या में पँहुचे थे श्रद्धालु
सक्ती , 2024-11-15 23:43:18
सक्ती 15 नवम्बर 2024 - बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर देव दिवाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया आयोजन समिति द्वारा जहां पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक साज सज्जा एवं झालरों की रोशनी से सुसज्जित किया गया था, तो वहीं बाबा भोलेनाथ के गर्भगृह में भी फलों से एवं प्राकृतिक पत्तों से बहुत ही सुंदर सजावट एवं भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया था।
इस अवसर पर दर्शन की भी यहां बेहतर व्यवस्था की गई तो वहीं मंदिर के ठीक सामने नदी में बनारस से आए पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती की गई, एवं बाबा भोलेनाथ को छप्पन भोग का प्रसाद भी अर्पित किया गया तथा आकर्षक जीवंत झांकियां की भी प्रस्तुति हुई तो वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने जिले सहित अन्य जिलों से भी लगभग 50 हजार से अधिक की संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए थे।
पूरी व्यवस्था को बनाने में जहां पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा तो वही रात्रि समय आयोजित इस कार्यक्रम को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में धार्मिक क्षेत्र में एक ऐतिहासिक एवं अद्भूतिय आयोजन बताया जा रहा है, वही मंदिर परिसर के बाहर विभिन्न संस्थाओं द्वारा आगंतुकों के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। तो वहीं देव दिवाली समिति द्वारा मंदिर परिसर में ही बड़ी LED प्रोजेक्टर लगाया गया जिसमें पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट नजर आ रहा।