जांजगीर चाम्पा जिले में हत्या , शराबी बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट , हत्या के पीछे यह थी वजह ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-11-2020 10:19:22 PM
जांजगीर चाम्पा 10 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के बम्हनिनडीह थाना क्षेत्र के सोंठी गांव के वार्ड क्रमांक 02 में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जंहा शराबी बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी , सूचना के बाद मौके पर पहुची बम्हनिनडीह पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटा विक्रम गोस्वामी पिता स्वर्गीय समय लाल गोस्वामी उम्र 21 वर्ष शराब का आदी है , विक्रम गोस्वामी की नशे की लत के चलते आये दिन विवाद होते रहता था हर दिन की तरह मंगलवार की दोपहर एक बजे विक्रम गोस्वामी नशे में धुत्त घर पहुँचा और विवाद करने लगा देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की विक्रम गोस्वामी ने खाट के पाए से अपनी मां शारदा गोस्वामी के सिर पर इतना जोरदार वार किया की शारदा गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुँची बम्हनिन डीह पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आरोपी विक्रम गोस्वामी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है।

















